अन्य

फेमस मीम क्रिएटर @Atheist_Krishna नहीं रहे, निमोनिया से हुआ निधन

डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया से आज एक ऐसी खबर सामने आई जिसने लाखों फॉलोअर्स के दिल को झकझोर दिया है. ट्विटर पर अपनी यूनिक नेशनलिस्ट सोच और मजेदार फोटोशॉप एडिट्स के लिए मशहूर यूजर @Atheist_Krishna के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. आज सुबह से ही उनके अकाउंट से कोई अपडेट नहीं आया, लेकिन एक्स यूजर @@nainaverse के एक पोस्ट में इशारा किया गया कि अब कृष्णा हमारे बीच नहीं रहे. हालांकि, अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जिससे उनके चाहने वालों में बेचैनी और गम का माहौल है.

सबसे खास बात यह है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक बार उनकी फोटोशॉप स्किल्स की तारीफ की थी. 2019 में जब अक्षय पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे थे, तब उन्होंने कृष्णा की एक मेम दिखाई थी, जिसे देखकर पीएम खुद भी हंस पड़े थे.

मीम गुरु जेम्स फ्रिडमैन से प्रेरणा पाने वाले कृष्णा ने डिजिटल ह्यूमर की दुनिया में एक खास पहचान बनाई. उनके 342,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे भारतीय मीम कल्चर के एक बड़े नाम बन चुके थे. अगर ये खबर सच है, तो ये सिर्फ एक मेमे क्रिएटर की नहीं, बल्कि एक डिजिटल कलाकार की चुपचाप विदाई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *