कांवड़ यात्रा में हो रहे अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. बस्ती का ये कांवड़ ग्रुप अयोध्या से जल लेकर आ रहा था. इस दौरान कांवड़ यात्रा के ट्रैक्टर पर डांसर्स थिरकती दिखाईं दी. कांवड़िए भी उनके साथ गानों पर झूमते दिखाई दिए. वायरल हो रहे इस वीडियो पर अनुराधा पौडवाल ने भी नाराजगी जताई और कमेंट कर लिखा, ‘ये नॉनसेंस बंद करो प्लीज’
