उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने CRPF जवान गौतम को जमीन पर गिराकर बर्बरता से पीटा. जवान की पोस्टिंग मणिपुर में है. वो ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर जाने के लिए आए थे. टिकट खरीदने को लेकर विवाद हुआ था. RPF ने कांवड़ियों पर FIR दर्ज की. सात कांवड़िए गिरफ्तार भी हुए और 30 मिनट में उन्हें जमानत भी मिल गई.
