डेस्क : दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) की एक बोगी के नीचे छुपकर सफर करते हुए शख्स पकड़ा गया. यहां इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि शख्स ने इटारसी से जबलपुर तक का पूरा सफर ट्रेन की बोगी के नीचे पहियों के पास लटक कर तय किया. इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 290 किलोमीटर बताई जा रही है. यह घटना तब सामने आई, जब जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास कोचों की नियमित अंडर-गियर जांच की गई, तब कैरिज और वैगन विभाग के कर्मचारियों ने शख्स को बोगी के नीचे ट्रॉली में बैठा हुआ पाया. शख्स की पहचान को उजागर नहीं किया गया है, लेकिन उसने इटारसी से ट्रेन के बोगी के नीचे चढ़ने की बात कुबूल की है. इटारसी से जबलपुर तक मौत के साथ शख्स करीब 290 किलोमीटर तक का सफर करता रहा. इस मामले में कर्मचारियों की सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने शख्स को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.