कर्नाटक के रायचूर से एक हैरतअंगेज घटना सामने आ रही है. एक नवविवाहित दंपति बाइक से जा रहा था. रास्ते में कृष्णा नदी का पुल आया तो पत्नी ने पति से कहा कि चलो सेल्फी लेते हैं और ब्रिज पर दोनों जब सेल्फी लेने के लिए गए और सेल्फी ले रहे थे, तभी पत्नी ने अपने पति को धक्का दे दिया. पति तैराक था, नदी के बीच में एक चट्टान पर बैठ गया. आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. अब पत्नी कह रही है कि मैं उसे जानबूझकर धक्का नहीं दिया अनजाने में हाथ लग गया. पति कह रहा है कि पत्नी ने धक्का दिया. पुलिस जांच कर रही है.
