अर्थ

हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड की CEO और MD बनीं प्रिया नायर, कंपनी के शेयरों में 4.6% का उछाल

डेस्क : हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने प्रिया नायर (Priya Nair) को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह नियुक्ति एक अगस्त, 2025 से पांच साल के लिए प्रभावी रहेगी. नायर फिलहाल यूनिलीवर के ‘सौंदर्य एवं वेलनेस’ विभाग की अध्यक्ष हैं.

रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि वह रोहित जावा की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 तक है. इसमें कहा गया है कि नायर एचयूएल के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जिक्यूटिव (यूएलई) की सदस्य बनी रहेंगी.

एचयूएल के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, “प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बाज़ार की गहरी समझ और बेहतरीन ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के साथ, प्रिया एचयूएल को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएंगी.”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *