दरभंगा : दरभंगा के डीपीओ रहे संदीप रंजन के बक्सर जिला का डीईओ बनने पर शहर स्थित जानकी पैलेस में मंगलवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह के आयोजनकर्ता मधुबनी जिला के प्रधान लिपिक एवं शिक्षाविद नंदेश्वर पाठक उर्फ ‘बाबा’ थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके उपरांत बक्सर जिला के डीईओ बने संदीप रंजन को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संदीप रंजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें नई जवाबदेही के लिए शुभकामनाएं दीं.
सम्मान समारोह में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दरभंगा सदर मो. असगर अली, डीईओ दरभंगा एन सदा, डीईओ मधुबनी अक्षय पांडेय, डीईओ समस्तीपुर कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ दरभंगा अवधेश कुमार, सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ नवीन ठाकुर, एससी-एसटी कर्मचारी संघ दरभंगा के जिला संयोजक सह शिक्षक नेता विजय पासवान, जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान, उपाध्यक्ष सह शिक्षक नेता एवं समाजसेवी लक्ष्मण कुमार पासवान, प्रवक्ता शिक्षक नेता राजू कुमार सुमन, शिक्षक नेता मो. सगीर और समस्तीपुर अकाउंटेंट आजाद सहित शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों की मौजूदगी रही.
कार्यक्रम के दौरान शास्त्रीय संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मंच संचालन शंकर कैमूरी ने किया.