स्थानीय

‘मिथिला के ही कालिदास’ विषय पर राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों को बुलाकर व्यापक शास्त्रार्थ आयोजित कराएगी मां श्यामा मंदिर न्यास समिति- अध्यक्ष

देर शाम तक चला सम्मान सह नवाह समापन समारोह, मंदिर परिसर में अगले माह ही चालू होगा आम लोगों के लिए मां श्यामा हॉस्पिटल

दरभंगा : शहर स्थित मां श्यामा मंदिर परिसर में आयोजित नवाह यज्ञ में सहयोग कर इसे सफल बनाने वाले श्रद्धालुओं का सम्मान सह समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कल देर शाम तक चलता रहा, जिसमें न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा ने कहा कि ‘मिथिला के ही कालिदास’ विषय पर राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों को बुलाकर व्यापक शास्त्रार्थ आयोजित कराया जाएगा, ताकि विद्यापति के समान ही यह सिद्ध हो सके कि कालिदास भी मिथिला के ही थे। उन्होंने पुनः संकल्प व्यक्त किया कि मंदिर परिसर में मां श्यामा हॉस्पिटल आम लोगों के लिए यथाशीघ्र चालू कर दिया जाएगा, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज लगभग निःशुल्क ही करा सकेंगे।

न्यास समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जयशंकर झा ने बताया कि मां श्यामा हॉस्पिटल के लिए दरभंगा एम्स के डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कार से सकारात्मक बातचीत हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि एम्स, दरभंगा की ओर से सर्वाधिक सहयोग किया जाएगा। वहीं, नौ दिनों तक सफल भंडारा आयोजन के लिए अध्यक्ष प्रो. एसएम झा तथा उपाध्यक्ष डॉ. जयशंकर झा ने संयुक्त रूप से भंडारा समिति के सक्रिय सदस्य- सिद्धूमल बजाज, सुनील शर्मा, दिनेश बजाज, सुनील सिंह तथा दिनेश लखवानी को धन्यवाद देते हुए चुंदड़ी, साड़ी, प्रसाद, स्मारिका, फूल- माला आदि से सम्मानित किया।

 

उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने अंतिम सत्र में श्रद्धालुओं, कलाकारों, पूजारियों, आयोजकों आदि का स्वागत करते हुए कहा कि न्यास समिति का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को मंदिर से जोड़ना तथा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। वहीं, प्रभारी सह-सचिव मधुबाला सिन्हा ने कहा कि किसी कारण से हमारे जिन सदस्यों, कलाकारों या स्वयंसेवकों आदि का सम्मान नहीं हो सका, उन्हें भी शीघ्र ही मंदिर परिसर बुलाकर समारोहपूर्वक सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांत प्रतिनिधि डॉ. आरबी खेतान, डॉ. लता खेतान, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. महाकांत ठाकुर, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. आरएन चौरसिया, प्रो. विनोदानंद झा, प्रो. उदय शंकर मिश्र, प्रो. रमेश झा, प्रो. अजीत कुमार सिंह, प्रबंधक अमरजीत कारक, महेश कांत झा, उज्ज्वल कुमार, सचिन राम, राजकुमार नायक, अशोक श्रीवास्तव, नंदकिशोर राम, सुशील कनोडिया, राकेश झा, वरुण कुमार, विनोदानंद झा, जीतेन्द्र सिंह, ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, बालेन्दु झा, सत्यनारायण साह सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे।

खाटू श्याम मंडल की ओर से विनोद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित भजनों में श्रोतागण गोता लगाते रहे। वहीं, अंतिम प्रस्तुति के रूप में विनीता सर्राफ द्वारा मां को केन्द्र में रखकर आकर्षक भजन की प्रस्तुति दी गयी।औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन करते हुए न्यास समिति के सदस्य डॉ. संतोष पासवान ने पारस पंकज के संयोजन में गत नौ दिनों से विभिन्न कलाकारों द्वारा ‘जय श्यामा माय’ नामधुन की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *