स्थानीय

सुपौल : भतीजे से जबरन भरवाई चाची की मांग, फिर दोनों को मारकर कर दिया बेहोश

सुपौल : जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है. मामला भीमपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गांववालों ने एक युवक की जबरन शादी उसकी चाची से करवा दी. शादी के बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार, 4 जुलाई की बताई जा रही है. परिजनों और ग्रामीणों को दोनों के बीच नाजायज संबंधों का शक था. इसी शक के आधार पर उन्होंने गांव की पंचायत बुलाई और मामले का ‘समाधान’ करने के लिए दोनों की जबरन शादी करा दी गई. यही नहीं, शादी के तुरंत बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वे गंभीर हालत में बेहोश हो गए.

सूचना मिलने के बाद किसी ने स्थानीय पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक और महिला को तत्काल नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें अररिया सदर अस्पताल और फिर नेपाल के विराटनगर रेफर किया गया.

घायल युवक के पिता ने 5 जुलाई को भीमपुर थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय का कहना है कि यह पूरी घटना एक साजिश के तहत अंजाम दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *