भावी विस्तारक तैयार करने में जुटा महाविद्यालय व संस्कृत भारती
तरेतपाली में सात दिनों का कार्यक्रम शुरू
दरभंगा। संस्कृत भारती बिहार प्रान्त एवं राघवेंद्र संस्कृत कॉलेज, तरेतपाली नौबतपुर के संयुक्त तत्वावधान में सप्ताहभर चलने वाला विस्तारक एवं भावी विस्तारकों के स्वाध्याय वर्गों का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। पहली जुलाई से सात जुलाई तक कॉलेज मुख्यालय में संस्कृत प्रशिक्षण का वर्ग चलेगा। उद्घाटन सत्र के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार ईश्वर ने संस्कृत भाषा में निहित गूढ़ वैज्ञानिक तत्वों से छात्रों को अवगत कराने पर जोर दिया तथा संस्कृत को कंप्यूटर के लिए सबसे उपयुक्त भाषा भी बताया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कृत भारती बिहार के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने उपस्थित छात्रों को संस्कृत भाषा मे संभाषण करने एवं अधिक से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने लिए आवाहित किया। सम्मानित अतिथि डॉ. मीना सिंह ने भी संस्कृत के विकास व प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. नवनीत पाण्डेय द्वारा वैदिक मंगलाचरण से हुआ। संचालन डॉ.श्रीमन्नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशिकांत पाण्डेय द्वारा किया गया। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. विशाल कुमार, डॉ. बंदना एवं विभिन्न जिला से आए हुए भावी विस्तारकों की उपस्थिति संतोषजनक रही। वर्ग शिक्षक के रूप में संस्कृत भारती पटना जिला विस्तारक अंकुश कुमार झा एवं शाताब्दी विस्तारक सह जिला संयोजक मुजफ्फरपुर आचार्य अखिलेश कुमार भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।