पटना : रूपेश सिंह की हत्या को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आज कहा है कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. यह बात खुद मंत्री और अधिकारी भी बता रहे हैं. सरकार अपराध रोकने मेें पूरी तरह से फेल हैं.
मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में क्राइम चरम पर है. लोगों के मन कहीं इतना डर न हो जाए कि वे घर से निकला बंद कर दें. एक किमी की दूरी पर ही सीएम नीतीश कुमार का आवास है, फिर भी अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं.
मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार जंगलराज की बात करते थे, लेकिन अब उनको बताना चाहिए कि बिहार में अब कौन-सा राज है. बिहार में रोज कई मर्डर, रेप व गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं. सरकार पूरी तरह से क्राइम कंट्रोल करने में फेल है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.