स्थानीय

‘दरभंगा में जलापूर्ति को लेकर बुडको फेल’, पटना उच्च न्यायालय में पार्षद नफीसुल हक रिंकू ने दायर की जनहित याचिका

पार्षद ने की निगरानी जांच की मांग

दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वकांक्षी योजना यानी सात निश्चय में शुमार हर घर नल का जल दरभंगा में वर्षों बाद भी अधूरा है. दरभंगा नगर निगम के अंतर्गत सभी वार्डों में हर घर तक नल का जल पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की एजेंसी बुडको को सौंपी गई थी. लेकिन, निगम की सशक्त स्थायी समिति से लेकर बोर्ड की बैठकों में लगातर बुडको की मनमानी का मामला उठता रहा, हालांकि कोई सुनवाई नहीं हुई. वार्ड संख्या 04, 05,06, 08, 09, 12, 13, 18, 23, 25, 27, 28 और 30 में आज तक पाइपलाइन का काम भी पूरा नहीं हो सका है. जिस सड़क को तोड़ कर पाइप डाला गया, उसे भी अभी तक बनाया नहीं गया. दूसरे फेज का जिन वार्डों में कार्य करना था, आधा-अधूरा ही किया गया, जिससे भीषण गर्मी के बीच आमलोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

दरभंगा नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य नफीसूल हक रिंकू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लगातर इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे. नगर आयुक्त से लेकर जिलाधिकारी तक उन्होंने बुडको की लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर बुडको के खिलाफ निगरानी जांच की मांग की है. उन्होंने कई बिंदुओं पर न्यायालय का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की है.

रिंकू ने कोर्ट पर विश्वास जताते हुए कहा कि जनता को न्याय मिलेगा और जल्द ही हर घर तक नल का जल पहुंचेगा, साथ ही जिस प्रकार से बुडको ने सरकारी राशि की बंदरबांट की है,  उसका उसे हिसाब देना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *