दरभंगा (नासिर हुसैन)। स्नेह अगेही शिक्षण संस्थान, शुभंकरपुर के प्रांगण में कायस्थ समाज के तत्वावधान में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरा होने पर आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम आरके दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संविधान सभा की प्रस्तावना को उपस्थित सदस्यों ने पढ़ा। दत्ता ने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को राजेन्द्र भवन (टाउन हॉल) में धूमधाम से प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अमिताभ सिन्हा ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संविधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद प्रसाद, संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ-साथ दरभंगा के महाराजा कामेश्वर सिंह का योगदान अविस्मरणीय है। इस दौरान अजित वर्मा, मनीष कुमार, संतोष श्रीवास्तव, संतोष सिन्हा, मनोज कुमार वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।