मुंगेर : यहां बदमाशों ने आरजेडी नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी है. मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. उनकी हालत गंभीर है. गोली सीने में मारी गई है. प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा मैदान में वह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.