दरभंगा : मधुबनी में आयोजित अंतर जिला जोनल बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन सोमवार को किया गया. सलेक्शन ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिला खेल संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन किया गया. कबड्डी संघ के जिला सचिव अखलाकुर रहमान पप्पू ने बताया कि विवेक विशाल सिंह, रौनक कुमार, आर्यन इशान, मो. इकबाल, आदर्श कुमार, गोलू कुमार, किशन कुमार, देवांशु शर्मा, सचिन कुमार, सत्या मिश्रा, सोनू कुमार यादव एवं हर्ष कुमार का चयन जिला टीम में किया गया है. टीम 26 नवंबर को मधुबनी के लिए रवाना होगी.