स्थानीय

दरभंगा : प्रमंडलीय पार्षद सम्मेलन 1 दिसंबर को होगा आयोजित, समस्तीपुर के प्रतिनिधियों को निमंत्रित करने रवाना हुआ दल

दरभंगा (नासिर हुसैन) : दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के पार्षदों का प्रमंडलीय पार्षद महासंघ सम्मेलन 1 दिसंबर,(रविवार) को ऑडिटोरियम, पोलो मैदान, लहेरियासराय में आयोजित होगा.

सम्मेलन हेतु समस्तीपुर नगर निकाय के प्रतिनिधियों को निमंत्रण देने के लिए दरभंगा नगर निगम पार्षद परिवार के आधा दर्जन सदस्य मिथिला की परंपरा के अनुसार आज समस्तीपुर के लिए दरभंगा नगर निगम परिसर से रवाना हुए. उन्हें विदा करने के लिए आयोजन समिति अध्यक्ष सह प्रमंडलीय पार्षद महासंघ के अध्यक्ष सह पार्षद वार्ड-13 राजीव सिंह, सशक्त स्थाई समिति सदस्य सह पार्षद वार्ड-31 नफीसुल हक रिंकू सहित दर्जनों पार्षद मौजूद थे, जिन्होंने झंडा दिखाकर निमंत्रण देने जा रहे पार्षदों को रवाना किया.

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मिथिला की पारंपरिक पद्धति से निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें टोकरी में विभिन्न प्रकार के फल, निमंत्रण कार्ड, कार्यक्रम विवरण सहित पोस्टर-बैनर आदि शामिल हैं, ताकि आमंत्रित पार्षद अपने क्षेत्र में भी इसका प्रचार-प्रसार कर सकें. सशक्त स्थाई समिति सदस्य नफीसुल हक रिंकू ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और जनता के हित में पार्षदों को अधिकार मिलने की लड़ाई में ‘मील का पत्थर’ साबित होगा. आयोजन समिति के सचिव सह पार्षद वार्ड-21 नवीन सिन्हा, कोषाध्यक्ष सह पार्षद वार्ड-37 रियासत अली सहित कई पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि की इस दौरान मौजूदगी रही. निमंत्रण ले जानेवाले पार्षदों में वार्ड-9 के राकेश पासवान, वार्ड-17 के विकास कुमार, वार्ड-40 के पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार, वार्ड-42 के अशोक कुमार, वार्ड-34 के विकास चौधरी, वार्ड-8 के मिथिलेश राय शामिल हैं.

ज्ञात हो कि यह सम्मेलन ‘पार्षदों के कर्तव्य, अधिकार, सम्मान और सुरक्षा’ विषय पर आधारित है, जिसमें प्रमंडल के लगभग पांच सौ पार्षदों के आने की संभावना है. इसे लेकर महीनों से तैयारी चल रही है और पिछले महीने इस कार्यक्रम की तिथि निर्धारण के बाद दरभंगा प्रमंडल के सभी 24 निकायों में दरभंगा नगर निगम पार्षद परिवार के सदस्यगण दौरा कर चुके हैं और इनलोगों के साथ बैठक भी हुई है. दरभंगा नगर निगम पार्षद परिवार इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है. आगामी 1 दिसंबर रविवार को पूरे दिन का कार्यक्रम है. प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में निबंधन-सत्र, स्वागत -सत्र एवं स्मारिका विमोचन के उपरांत सभी पार्षदों और उनके प्रतिनिधियों का परिचय एवं सम्मान किया जाना है. दिन के भोजन के उपरांत परिचर्चा का आयोजन है, जिसमें तीन मुख्य विषय होंगे. पहले सत्र में ‘पार्षदों के कर्तव्य, अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षा’ पर चर्चा होगी. दूसरे सत्र में ‘पार्षदों की क्षेत्रीय समस्याएं एवं निदान’ पर आमंत्रित पार्षद अपना विचार व्यक्त करेंगे और तीसरा सत्र ‘बिहार नगर पालिका एक्ट-2007 कितना कारगर या सिर्फ खानापूर्ति’ पर आमंत्रित पार्षद अपने विचार रखेंगे. ऑडिटोरियम, पोलो मैदान, लहेरियासराय में आयोजित सम्मेलन की तैयारी के लिए दरभंगा नगर निगम के सभी पार्षद लगे हुए हैं. अगले सप्ताह आयोजित होनेवाले इस सम्मेलन हेतु मंगलवार को मधुबनी नगर निकाय के पार्षदों को निमंत्रण भेजा जाएगा. बुधवार को दरभंगा जिला के निकाय प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु दरभंगा नगर निगम पार्षद परिवार के सदस्यगण जाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *