स्थानीय

दरभंगा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, अडानी को गिरफ्तार करने की मांग

दरभंगा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के बलभद्रपुर स्थित कार्यालय से लहेरियासराय टावर तक प्रदर्शन किया. मौके पर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को दो हजार 236 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और अमेरिका के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी मामले को लेकर अमेरिका की न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट होने के बाद भी भारत सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस भ्र्ष्टाचार की जांच के लिए जेपीसी का गठन करने और अडानी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सुशील कुमार पासी ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती पर संवाद किया. कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस के प्रभारी अशफर अहमद, पूर्व मेयर अजय जालान, उप महापौर नाजिया हसन, प्रदेश प्रतिनिधि पंडित रामनारायण झा, प्रतिभा सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मो.असलम, मिथिलेश चौधरी, रामपुकार चौधरी, पूनम झा, दयानंद पासवान, रतिकांत झा, सरफ़राज़ अनवर, अपलेंद्र मिश्र, प्रो. उदयशंकर मिश्र, परमानंद झा, अच्युतानंद ठाकुर, जयशंकर चौधरी, उदितनारायण चौधरी, मिंटू झा, शिवकुमार ठाकुर, राहुल झा, देवकीनंदन ठाकुर, रघुबंश सिंह, धनंजय सिंह, प्रिंस परवेज़, मो.चांद, अकबर खां, शादाब अतिकी, सुनील सिंह, मो. अंसार हसन, हसमत अंसारी, विशाल कुमार, मनोरंजन झा, मनोज मिश्र, प्रो. शिवनारायण पासवान, ललन राय, मो.अंसार, नवीन झा आदि उपस्थित थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *