उत्तर प्रदेश के मेरठ में नेशनल हाईवे पर घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे की नोटों की माला से नोट खींचकर भाग निकला युवक. दूल्हे ने रस्में छोड़कर चोर को फिल्मी अंदाज में पकड़ा. भागते हुए चोर ने लोडर गाड़ी स्टार्ट कर दी, लेकिन दूल्हे ने हार नहीं मानी और लोडर की खिड़की से घुस गया अंदर. इसके बाद दूल्हे और बारातियों ने मिलकर चोर की बीच सड़क पर की जमकर पिटाई.