सहारनपुर में मस्जिद पर चला बुलडोज़र. 3 JCB ने सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया. हंगामे की आशंका थी, इसलिए गांव में RRF, PAC और कई थानों की फोर्स तैनात है.
प्रशासन के मुताबिक, जिस जमीन पर मस्जिद थी, वह 3 भाइयों की है. बिना अनुमति यहां मस्जिद बनाई जा रही थी. इमारत को तोड़ दिया गया.