स्थानीय

दरभंगा : शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, मप्र के मंत्री विजय शाह का फूंका गया पुतला

‘संविधान, बचाओ, लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ अभियान’ के बैनर तले हुआ आयोजन

दरभंगा : ‘संविधान, बचाओ, लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ अभियान’ के बैनर तले कल वीर शहीदों की याद में दरभंगा टावर चौक के निकट गांधी जी की मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया व कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करनेवाले मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अभियान समिति के संयोजक नफीसुल हक़ रिंकू के नेतृत्व एवं नेयाज अहमद, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर नफीसुल हक रिंकू ने कहा कि देश के वीर शहीद सपूतों को हम नमन करते हैं और जिस प्रकार से मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने निर्लज्जता के साथ देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। भाजपा की कथनी और करनी में यही अंतर है। जिस जांबाजी के साथ देश की बेटी सोफिया कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को कामयाबी तक पहुंचाया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।

कार्यक्रम में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, मो. उमर, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया उर्फ मिट्ठू खेड़िया, रुस्तम कुरैशी, जमाल हसन, उपमहापौर नाजिया हसन, फिरोज आलम, फिरदौस जहां, सूफिया नाज, नजरे आलम, सचिन राम, माले नेता अभिषेक कुमार, अकरम सिद्दीकी, आस मोहम्मद, पप्पू खान पार्षद, साजिद कैसर, वसीम कुरैशी, गंगा मण्डल, धनराज साह, इकबाल हसन रिशु, आफताब आलम, मो. हीरा आदि ने भी शिरकत की और शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनकी स्मृति में मोमबत्ती जलाई। श्रद्धांजलि के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करनेवाले भाजपा के मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *