पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंट से जासूसी के आरोप में रकीब गिरफ्तार। रकीब मूलतः रुड़की (उत्तराखंड) का रहने वाला है और दो साल से आर्मी कैंट में टेलर है। पुलिस का दावा है कि वो कुछ पाकिस्तानी नंबरों पर सेना की जानकारियां भेज रहा था। ये नंबर ISI के हो सकते हैं।
