ई दिल्ली। दो वर्षों तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने इस रोग को हरा दिया है। नवजोत कौर सिद्धू अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं। सिद्धू ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी यानी पीईटी स्कैन किया गया है, जिससे पता चला है कि अब वह कैंसर फ्री हैं।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अप्रैल 2022 में जब वो जेल में बंद थे, तब उनकी पत्नी को कैंसर की पुष्टि हुई। नवजोत की पत्नी ने उन्हें बताया तक नहीं और अकेले ही इस रोग से लड़ती रहीं। जब नवजोत का ऑपरेशन हुआ तब मुझे पता चला। जब मुझे इस बात का पता चला तो मैं सदमे में आ गया था।
आयुर्वेद बना सजीवनबूटी
पूर्व क्रिकेटर ने अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उनकी पत्नी ने स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके कैंसर को हराया है। डाइट में सिर्फ कुछ चीजों को शामिल करके सिर्फ 40 दिनों में कैंसर को हराया जा सकता है। सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके इलाज की तीसरी स्टेज के दौरान शुरुआत में कहा कि सिर्फ 3-4 फीसदी चांसेज थे बचने के। डॉक्टर ने पूरी तरह से जवाब दे दिया था।
इन चीजों को माना संजीवनी
स्टेज-4 कैंसर से जूझती रहीं नवजोत कौर ने कहा कि आयुर्वेद ने उन्हें नवजीवन दिया है। उन्होंने विश्व को एक संदेश दिया कि आयुर्वेद पद्धति से कैंसर जैसे असाध्य रोग का उपचार किया जा सकता है। नवजोत कौर ने बताया कि कच्ची हल्दी, लहसुन, नीम, तुलसी, दाल चीनी, काली मिर्च, लौंग,छोटी इलाचयी, आंवला, चुकंदर, गाजर, अदरक आदि का सेवन करके कैंसर को हरा सकते हैं।