स्थानीय

दिव्यागों को गरीब-कमजोर समझकर किया जा रहा परेशान : जयकिशुन पासवान

न्याय के लिए डीएम-एसएसपी से न्याय की गुहार, नहीं तो करेंगे धरना-प्रदर्शन : अमरनाथ नायक

 

दरभंगा (नासिर हुसैन)। अखिल भारतीय दिव्यांग संघ, दरभंगा के जिला सचिव जयकिशुन पासवान ने कहा है कि वर्षों से आठ से दस दिव्यांग परिवार बिना किसी परेशानी के हउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे. लेकिन, अचानक कुछ लोगों द्वारा दिव्यागों को गरीब व कमजोर समझकर परेशान किया जा रहा है. हाउसिंग बोर्ड की जगह खाली कराने की मंशा से गलत व्यवहार और अमर्यादित शब्दों का उपयोग संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ नायक व अन्य के साथ बहादुरपुर थाना में कार्यरत मनीष कुमार द्वारा किया गया है, जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है. दुर्व्यवहार करनेवाले के खिलाफ अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संघ के लोग धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

 

वहीं अखिल भारतीय दिव्यांग संघ, दरभंगा के जिलाध्यक्ष अमरनाथ नायक ने बताया कि उनके साथ हुए अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा. एसएसपी और डीएम से इसकी शिकायत की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की सहमति से अमीरों द्वारा गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. वह हमेशा समाज के दिव्यागों की मदद के लिए खड़े रहते हैं. आज शराब का गलत इल्जाम लगाकर उन्हें अपमानित किया गया. उनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया. उन्होंने कहा कि किसी वक्त उनके घर की जांच की जा सकती है. उन्हें न्याय मिलना चाहिए और उनके जैसे लोगों को उजड़ने से बचाया जाना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *