मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पिपरिया के शहीद भगतसिंह शासकीय कॉलेज से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यहां पर दूसरी यूनिवर्सिटी से आई हुई एग्जाम की आंसर शीट को चपरासी से चेक करवाया गया. जानकारी के मुताबिक़, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय ने हिंदी विषय की आंसर शीट इस कॉलेज में मूल्यांकन के लिए भेजी थीं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कॉलेज का चपरासी पन्नालाल पठारिया आंसर शीट को चेक करता नजर आया. कॉपियों को गेस्ट लेक्चरर खुशबू पगारे द्वारा चेक किया जाना था. लेकिन, खुशबू ने बुक लिफ्टर राकेश कुमार मेहर को सात हजार देकर कॉपियां किसी और से चेक करवाने का सौदा कर लिया. इसके बाद कॉलेज के चपरासी पन्नालाल ने पांच हजार लेकर खुद ही सारे पैसे बचाने के चक्कर में कॉपियां चेक कर डालीं.