स्थानीय

दरभंगा : विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्षा प्रो. अरुणिमा सिन्हा के आकस्मिक निधन पर विभाग ने आयोजित की शोकसभा

सहज, सरल एवं हंसमुख प्रवृत्ति की धनी प्रो. अरुणिमा अच्छी शिक्षिका होने एवं मिलनसार स्वभाव के कारण सदा याद रहेंगी- प्रो. मंजू राय

पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू राय की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों की हुई सहभागिता

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पीजी अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्षा प्रो अरुणिमा सिन्हा के आकस्मिक निधन पर अंग्रेजी विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो पुनीता झा, डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह, डॉ संकेत कुमार झा, डॉ शांभवी, डॉ अमरेन्द्र शर्मा, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ विमलेश चौधरी, शोधार्थी एवं छात्र- ज्योति कुमारी, त्रिदीप दास, रवि प्रकाश, उत्सा निषाद, शिवानी शिवा, गुड्डू राय, जीशान अहमद, शशांक कुमार भारती, सुशांत कुमार सुमन तथा इमरान अली खान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा गया।
अपनी शोक संवेदना में विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय ने कहा कि प्रो अरुणिमा सिन्हा 1 अगस्त, 2016 से 31 जुलाई, 2019 तक यहां विभागाध्यक्ष रहीं तथा 31 अक्टूबर, 2021 को यहीं से अवकाश ग्रहण की। वे 1992 में आरके कॉलेज, मधुबनी में व्याख्याता के रूप में योगदान किया। तत्पश्चात 1993 में सीएम कॉलेज, दरभंगा में स्थानांतरित हुई और 2010 ईस्वी में विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग आयीं।
उन्होंने बताया कि सहज, सरल एवं हंसमुख प्रवृत्ति की धनी प्रो अरुणिमा अच्छी शिक्षिका तथा मिलनसार स्वभाव के कारण लोगों के बीच सदा याद रहेंगी। ज्ञातव्य है कि प्रो अरुणिमा का निधन 6 अप्रैल, 2025 को कैंसर के कारण हो गया। वे दरभंगा के प्रतिष्ठित डॉक्टर- दंपति डॉ ब्रह्मानंद सिंह तथा डॉ गोरी रानी सिन्हा की बड़ी पुत्री थी, जिनकी छोटी बहन मधुरिमा सिन्हा जीसस एंड मैरी एकैडमी, दरभंगा की संस्थापिका तथा निर्देशिका हैं। उन्होंने अपने पीछे पति डॉ राधा रमण प्रसाद सिंह, एक बेटा, बहु तथा दो पोतियों को छोड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *