दरभंगा। यदि आप संस्कृत विषय से बीएड करने के इच्छुक हैं तो इसकी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो वर्षीय शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जा सकता है। इसके लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ शास्त्री एवं आचार्य कक्षा उत्तीर्ण या फिर संस्कृत विषय से स्नातक , स्नातकोत्तर उत्तीर्ण कोई भी व्यक्ति शिक्षाशास्त्री कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बिना विलम्ब शुल्क आनलाइन माध्यम से 27 अप्रैल तक इस कोर्स में नामांकन के लिए अप्लाई की अंतिम तिथि है। नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए शिक्षा शास्त्र निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र एवं शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नोडल पदाधिकारी डॉ.रामसेवक झा ने सोमवार को मुख्यालय स्थित विभाग में नामांकन सम्बन्धी सूचनात्मक पोस्टर भी जारी किया है।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रति सत्र 100 सीटें निर्धारित है। बेहद जरूरी सूचना यह है कि जो अभ्यर्थी शिक्षा शास्त्री में नामांकन लेना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान प्रोग्राम नेम चयन के समय सिर्फ शिक्षा शास्त्री का ही चयन करना होगा। ऐसे अभ्यर्थी अगर बीएड को सेलेक्ट करते हैं तो उनका नामांकन नहीं हो पायेगा। वहीं,पोस्टर जारी करते हुए डॉ.घनश्माम मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो.लक्ष्मीनिवास पाण्डेय के सफल मार्गनिर्देशन में मुख्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग चल रहा है। इसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा से छात्रों को गुज़रना होगा। इसमें सफल छात्रों का ही दाखिला शिक्षा शास्त्री में होगा। इसी तरह नोडल पदाधिकारी डॉ.रामसेवक झा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में संस्कृत विश्वविद्यालय ही एक मात्र संस्था है जहां संस्कृत माध्यम से शिक्षा शास्त्री(बीएड )करने की व्यवस्था है। संस्कृत में दो वर्षीय बीएड को ही शिक्षाशास्त्री के नाम से जाना जाता है।
पोस्टर में हैं जरूरी सूचनाएं
विभाग में जारी शैक्षणिक पोस्टर काफी सूचनात्मक है। पोस्टर के अनुसार , सत्र 2025-27 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 से 27 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के साथ जमा होगा । 28 से 02 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियों का सुधार 03 से 06 मई तक तथा एडमिट कार्ड 18 मई को जारी की जाएगी। वहीं शिक्षाशास्त्री के लिए एक मात्र शहर दरभंगा में 24 मई को परीक्षा ली जाएगी। परिणाम 10 जून को जारी होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थी मेधा क्रमांक के अनुसार
शिक्षा शास्त्र विभाग में नामांकन करा सकते हैं। शिक्षण शुल्क के रूप में प्रथम वर्ष में 65 हजार तथा द्वितीय वर्ष में 55 हजार रुपए जमा करने होंगे।
डॉ.रामसेवक झा ने शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सिलेबस के सन्दर्भ में बताया कि 120 अंकों के आब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ )प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केएसडीएसयू शिक्षाशास्त्री विभाग में आकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पोस्टर जारी करने के समय शिक्षाशास्त्र विभाग के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे।