डेस्क : अनिल कात्याल नामक शख्स खुद को मणिपुर कैडर का रिटायर IPS ऑफिसर बताकर गाजियाबाद, यूपी के पुलिस कमिश्नर से मिला। खुद को गृह मंत्रालय में सलाहकार बताया। इससे पहले IB में तैनाती बताई।
उसने आरोप लगाया कि एक फ्रॉड केस में गाजियाबाद पुलिस ने गलत कार्रवाई की है। इस शिकायत पर पुलिस कमिश्नर और DCP ने 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए।
अब पता चला है कि अनिल कात्याल नामक कोई IPS था ही नहीं। गाजियाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की है, तलाश जारी है। पुलिस कमिश्नर के साथ अनिल कात्याल ने फोटो भी खिंचाया था।