बीकेटी/लखनऊ (आरएस चौहान)। बख़्शी का तालाब के रामलीला मैदान में पहला ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह पूरी तरह हिन्दू-मुस्लिम एकता को समर्पित था।
समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से क्षेत्र की हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल मिलेगा। हमारे बख्शी का तालाब के नागरिकों ने पूरी दुनिया को सामाजिक एकता अर्थात सनातन परम्परा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया है। चौहान ने कहा कि बीकेटी की रामलीला की स्थापना, प्रबंधन, मंचन और दर्शन में मुसलमानों की सहभागिता रहती है। आज ईद मिलन समारोह में दोनों समुदायों की शानदार भागीदारी हो रही है। इसका सन्देश बड़ी दूर तक जाएगा। समारोह में शामिल सभी लोग बधाई और साधुवाद के पात्र हैं।
नगर पंचायत बख्शी का तालाब की बड़ी बाजार में नवरात्र और ईद के शुभ अवसर पर यह समारोह आयोजित हुआ। इसको समाजसेवी मोहम्मद अकील, मोहम्मद रईस अली, इस्लाम अली, इसहाक अली व नमन अली आदि ने संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, बीकेटी इकाई के सहयोग से आयोजित किया था। इस शुभ अवसर पर हिंदू भाइयों ने मुस्लिम बन्धुओं से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों को नवरात्र की बधाई पेश की। ईद मिलन समारोह के संयोजक एवं व्यापारी नेता वेद रत्न सिंह चौहान ने कहा कि अगले साल इस ईद मिलन समारोह को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
ईद मिलन समारोह में समाजसेवी देवेंद्र सिंह चौहान, नेत्र चिकित्सक डॉ. सुमित अवस्थी, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद रत्न सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता दिनेश वर्मा, महामंत्री इत्येन्द्र सिंह चौहान, भानु सिंह, बब्बू पांडे, राज प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार यादव, विशाल सिंह, योगेश पांडे, विजय कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद, इस्तखार अहमद, मुसद्दीलाल गुप्ता, साजिद अली, अरविंद गुप्ता सहित तमाम नागरिक व व्यापारी उपस्थित थे।