डेस्क:भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी व्यक्ति को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होना होगा और यह देश की जनता है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल तय करेगी. उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत के इस दावे को खारिज कर दिया कि मोदी ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय जाकर यह बताया कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने इस बयान को एक “राजनीतिक स्टंट” बताया. बावनकुले ने ‘एक्स’ पर कहा, “भाजपा में ऐसा कोई नियम नहीं है कि मोदी को 75 वर्ष की उम्र के बाद राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, न ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है.”
इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राउत के दावे को खारिज किया था. बावनकुले ने कहा कि भारतीय संविधान भी इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाता है. उन्होंने कहा, “भाजपा के पूर्व नेता अटल बिहारी वाजपेयी 79 वर्ष की आयु तक प्रधानमंत्री रहे, जबकि मोरारजी देसाई (83) और डॉ. मनमोहन सिंह (81) भी 75 वर्ष की आयु के बाद प्रधानमंत्री पद पर रहे. भाजपा के प्रति दुश्मनी की पट्टी आंखों पर बांधे राउत हालांकि यह भूल गए हैं