डेस्क:उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक नाबालिग के साथ जमकर मारपीट की गई. इस नाबालिग को एक युवक ने बीच सड़क पर लात घूसों से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना भिनगा क्षेत्र के खलवा बाजार की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है एक नाबालिग एक दूकान के सामने खड़ा होता है और दुपहिया से एक युवक इसके सामने पहुंचता है तो नाबालिग दूकान के अंदर भागने की कोशिश करता है.
लेकिन ये युवक इस नाबालिग को खींचकर बाहर लाता है और बीच सड़क पर जमकर इसकी पिटाई करता है. इसके बाद युवक इसकी गर्दन भी दबाता है