उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा को उनकी पत्नी माया मौर्य ने वाइपर से पीटा और उन्हें मेरठ हत्याकांड जैसी घटना की धमकी दी. धर्मेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी ने पास रखे नीले ड्रम और सीमेंट के बैग की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उन्हें भी मेरठ के सौरभ राजपूत की तरह टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी. इस धमकी से घबराए धर्मेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
धर्मेंद्र कुशवाहा की मुलाकात माया मौर्य से 2012 में एक पत्रिका के माध्यम से हुई थी. दोनों की पहले दोस्ती हुई और 2016 में परिवार की सहमति से शादी हो गई. शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन 2021 के बाद उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई. 2022 में धर्मेंद्र ने गोंडा के दीहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी और दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्य के नाम कर दिया. इसी दौरान माया और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. नीरज की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी, जिससे माया और नीरज के रिश्ते और गहरे हो गए.
धर्मेंद्र का कहना है कि उसने 7 जुलाई 2024 को अपनी पत्नी को नीरज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जब उन्होंने विरोध किया, तो माया और नीरज ने उन्हें बुरी तरह पीटा और घर छोड़कर भाग गए. इसके बाद 25 अगस्त 2024 को माया और नीरज ने दोबारा घर में घुसकर ताला तोड़ा, धर्मेंद्र को धमकाया और सोने की चेन, नकदी और जरूरी सामान लूटकर फरार हो गए.