महाराष्ट्र के बीड़ इलाके की मस्जिद में 29 मार्च की रात करीब ढाई बजे एक विस्फोट हुआ। पुलिस ने इस मामले में विजय गवहाने और श्रीराम सांगड़े को पकड़ा है। पता चला है कि एक आरोपी माइनिंग के काम से जुड़ा है। वो जिलेटिन की छड़ें लेकर पिछले हिस्से से मस्जिद में घुसा और धमाका कर दिया।आरोपियों ने इस वारदात से पहले एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डाली। इसमें एक हाथ में विस्फोटक नजर आ रहा है।
