स्थानीय

मिथिला के लिए वरदान साबित होगी कोशी मेंची लिंक परियोजना : डॉ. गोपालजी ठाकुर

बोले- बिहार पर मोदी सरकार हुई मेहरबान, दस हजार करोड़ की मिली सहायता

दिल्ली (निशांत झा) : बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र पर केंद्र की मोदी सरकार मेहरबान है। बजट में मिली विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति के बाद फिर दस हजार करोड रुपए की सहायता की वित्तीय मंजूरी देना इस बात की साबित करता है कि केंद्र सरकार तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन में मिथिला क्षेत्र के विकास की परिकल्पना समाई हुई है।
दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने मैथिली क्षेत्र के खेती की सिंचाई के लिए अति महत्वपूर्ण मानी जाने वाली कोशी मेची लिंक परियोजना को पूरा करने तथा उसके लिए 6282.32 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी को मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह राशि पीएमकेएसवाई तथा एआईबीपी योजनांतर्गत मंजूरी मिली जिसके तहत कोशी नहर को मेंची तक 117.7 किलोमीटर की लंबाई में इस नहर को पूरा किया जाएगा जिसमें अभी 41.3 किलोमीटर में मात्र बना हुआ है।
सांसद डा ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार के इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा है कि कोशी नदी के सुपौल जिला के वीरपुर से फारबिसगंज तक इस नहर पर कार्य किया गया है तथा अब इसे विस्तार करते हुए किशनगंज के मेंची नदी तक विस्तार होगा जिसके पूरा हो जाने पर अररिया पूर्णिया किशनगंज कटिहार जिले के लगभग ढाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
सांसद डा ठाकुर ने इस परियोजना की मंजूरी को केंद्र सरकार की दूरगामी तथा प्रभावी पहल बताते हुए कहा कि 2015-2016 में शुरू किए गए इस योजना को मार्च 2029 तक पूरा किया जाएगा जिसे पीएम श्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी देकर मिथिला क्षेत्र के कृषि क्षेत्र में नव निर्माण की बुनियाद रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *