डेस्क : कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र में बवाल मच गया है. कुणाल की इस टिप्पणी को लेकर हॅबिटेट स्टैंडअप शो के सेट पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस मामले में शिव सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कणाल और अन्य 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह FIR बीएनएस (बॉम्बे पुलिस एक्ट) और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है.
दरअसल कुणाल कामरा द्वारा विवादित वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने शो के सेट पर जाकर तोड़फोड़ की.