स्थानीय

मुजफ्फरपुर : ‘पुरुष आयोग’ के गठन की मांग, पुरुष दिवस पर सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट ने आयोजित की संगोष्ठी

मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आज सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रंभा चौक स्थित भन्सा घर के प्रांगण में देश-धर्म के विकास में योगदान देने वाले व अपने परिवार के भरण-पोषण हेतु दिन-रात मेहनत करने वाले पुरुषों के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की गई.

विश्व सनातन सेना के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी अनिल कुमार ने संगोष्ठी में उपस्थित पुरुषों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खुदकुशी करनेवालों में 76% पुरुष हैं. दुनिया में 85% पुरुष बेघर हैं. 70% हत्या के शिकार पुरुष हैं. घरेलू दुर्व्यवहार के 40% पीड़ित पुरुष हैं. हिंसक अपराधों के अधिकांश पीड़ित पुरुष होते हैं. औसतन पुरुषों को जेल में 64% अधिक समय बिताना पड़ता है. औसतन पुरुषों की महिलाओं की तुलना में 3.4 गुना अधिक बार जेल जाने की संभावना होती है, जब दोनों एक ही अपराध करते हैं. सरकार को जल्द पुरुष आयोग का गठन करना चाहिए, ताकि समाज में चुपचाप प्रताड़ना, भेदभाव व हिंसा झेल रहे पीड़ित पुरुषों को भी बिना भेदभाव के समानता के साथ सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिले.

संगोष्ठी में ट्रस्ट के संस्थापक अनिल कुमार अनल, अप्पू सिंह, संजय पराशर, अनिल कुमार, प्रकाश गुप्ता, सुनील यादव, एवं सुधांशु गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *