मीडिया कप में कुल आठ टीमें ले रही हैं भाग
पहले मुकाबले में डिजिटल मीडिया तो दूसरे मैच में आकाशवाणी को मिली जीत
दरभंगा। प्रमंडल स्तरीय 18वें मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नागेंद्र झा स्टेडियम में डब्ल्यूआईटी के निदेशक डॉ. अजय नाथ झा, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सन्तन कुमार एवं मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. अमृत कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान अपने संबोधन में डॉ. अजय नाथ झा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पत्रकार समूह इस आयोजन को लगातार 18 वर्षों से करता चला आ रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए मीडिया स्पोर्ट्स क्लब, दरभंगा को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से समय निकालकर शारीरिक फिटनेस के लिए बल्ले और गेंद के साथ इस आयोजन में भागते नजर आते हैं, यह काबिल-ए-तारीफ है। वह पिछले 18 वर्षों से इस शानदार आयोजन के गवाह रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन आगे भी अनवरत होता रहेगा।
वहीं, अपने संबोधन में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सन्तन कुमार ने मीडिया को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे देश में एक साथ तीन महत्वपूर्ण आयोजन हो रहे हैं। हमारे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएल का आयोजन हो रहा है, वहीं अपने राज्य में ‘बिहार दिवस’ धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी प्रकार मिथिला विश्वविद्यालय के इस ऐतिहासिक मैदान में मीडिया कप का आयोजन हो रहा है। मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. अमृत कुमार झा ने कहा कि दिनभर खबरों के लिए भागनेवाले पत्रकार अपने लिए पिछले 18 वर्षों से इस प्रकार का आयोजन कर गेंद के पीछे भागते हैं, इस आयोजन के लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं।समाज निर्माण के साथ-साथ बेहतर खेल वातावरण का भी निर्माण हो इसमें दरभंगा के पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
अतिथियों ने संबोधन के बाद मीडिया कप में भाग ले रहे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, दैनिक भास्कर, राष्ट्रीय सहारा, डिजिटल मीडिया, आकाशवाणी एवं इनसाइड मिथिला के सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद अतिथियों ने बॉलिंग एवं बैटिंग कर कार्यक्रम एवं टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की।
उद्घाटन सत्र के बाद शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। जहां पहले मुकाबले में डिजिटल मीडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रिंट मीडिया की टीम 19.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्रिंट मीडिया की तरफ से प्रतीक ने 35 एवं अजय ने 8 रन का योगदान दिया। वहीं डिजिटल मीडिया की तरफ से रवि को 5, रमण को 3 एवं नौशाद को 2 विकेट प्राप्त हुए। जवाब में 109 रन का पीछा करने उतरी डिजिटल मीडिया ने 12 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया। डिजिटल कमीडिया की तरफ से फैजान ने नाबाद 46 एवं विकास ने अविजित 43 रनों की पारी खेली। इस प्रकार, मीडिया कप के पहले मुकाबले में डिजिटल मीडिया ने प्रिंट मीडिया को 10 विकेट से पराजित किया।
दूसरे मुकाबले में वेब मीडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। वेब मीडिया की तरफ से वरुण ने 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं राघव ने 21 रन का योगदान दिया। आकाशवाणी की तरफ से अभिषेक, राकेश चंद्रा एवं विकास को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। जवाब में 132 रन के लक्ष्य को आकाशवाणी ने 15.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आकाशवाणी की तरफ से विश्वजीत 44, दीपेंद्र 18 एवं अविनाश ने 17 रनों का योगदान दिया। वहीं वेब मीडिया की तरफ से एम राजा को 4, सौरभ को 2 एवं राघव को 1 विकेट मिला। रविवार को मीडिया कप में दो मुकाबले होंगे। सुबह 7 बजे से राष्ट्रीय सहारा की टीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भिड़ेगी, वहीं दोपहर में दैनिक भास्कर का मुकाबला इनसाइड मिथिला से होगा।