दावत अवतार में आने वाले लोगों का संस्थान के संस्थापक डॉ. इंतखाबुल हक ने बहुत शुक्रिया अदा करते हुए कहा मै आप सभी लोगो का बहुत शुक्रगुजार हूं के आप हमारे बुलाने पर आयोजित दावत ए इफ्तार में आकर हमें खिदमत का मौका दिया
दरभंगा। लहेरियासराय के सराय सत्तार खा मोहल्ला के गोल घर स्थित टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परिसर मे दावत इफ्तार का आयोजन किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या मे रोजेदारो ने सिरकत किया और रोजा इफ्तार किया। इस दावत ए इफ्तार मे हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मो के लोगो और छात्र-छात्राओं शिक्षकगणो, संस्थान के कर्मियों सहयोगियों मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यों अतिथियों ने इस दावत ए इफ्तार मे भाग लिया। इस दावत अवतार में सभी क्षेत्रों से और शहर के विभिन्न जगहों से आने वाले लोगों का संस्थान के संस्थापक डॉ. इंतखाबुल हक ने बहुत शुक्रिया अदा करते हुए कहा मै आप सभी लोगो का बहुत शुक्रगुजार हूं कि आप हमारे बुलाने पर द्वारा आयोजित दावत ए इफ्तार में आकर हमें खिदमत का मौका दिया।