दरभंगा. चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में एंजेल हाई स्कूल एलेवन ने अलहेलाल यूथ को छह विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर अलहेलाल यूथ के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ. एंजेल एलेवन के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूथ को मात्र 116 रनों पर ही सिमट दिया. टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. 17.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी. सुफियान ने सर्वाधिक 24 रन बनाए. कप्तान मयंक ने 22 रनों की पारी खेली. शुभम ने 11 व विकास ने 17 रन बनाए. मणिकांत, अल्तमिश, गोलू व सुभाष लखन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए. निर्णारित लक्ष्य को एंजेल एलेवन ने आसानी से चार विकेट खोकर 17.2 ओवर में पूरा कर लिया. कप्तान सुभाष लखन ने 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अल्तमिश ने भी बेहतरीन 33 रन बनाए. तथागत ने 27 रनों का योगदान किया. अलहेलाल यूथ की ओर से शिवम, अंकित व मोहित एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे. गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले सुभाष लखन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वरीय किक्रेट खिलाड़ी संजीव सिन्हा ने उसे पुरस्कृत किया.
डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में हुआ उद्घाटन
मैच से पूर्व डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में पूर्व विधायक डॉ फराज फातमी, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, उपमहापौर नाजिया हसन व लोजपा के जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ अहमद नसीम आरजू, डॉ फैजुल हसन, डॉ विनीत सिंह, उमर अली खान, प्रदीप गुप्ता, सुजीत मल्लिक, अवधेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.