डेस्क:भारत के नौ बड़े शहरों, जिनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, फरीदाबाद, ग्वालियर, कोटा, लुधियाना, मेरठ और सूरत शामिल हैं, पर बढ़ते हीटवेव (लू) के गंभीर खतरे का खुलासा हुआ है. सस्टेनेबल फ्यूचर्स कोलैबोरेटिव (SFC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण इन शहरों में भीषण गर्मी का खतरा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन अब तक इसका सामना करने के लिए दीर्घकालिक समाधान नहीं अपनाए गए हैं. रिपोर्ट में हरित क्षेत्रों (ग्रीन कवर) को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है ताकि शहरी क्षेत्रों की जलवायु सहनशीलता को मजबूत किया जा सके.
इस अध्ययन में किंग्स कॉलेज लंदन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसी प्रमुख संस्थाओं ने भाग लिया है. रिपोर्ट बताती है कि इन शहरों में अभी भी लंबी अवधि की योजनाओं के बजाय आपातकालीन उपायों पर अधिक निर्भरता बनी हुई है. विशेष रूप से मुंबई, जहां की जनसंख्या 1.24 करोड़ से अधिक है, गंभीर गर्मी की लहरों का शिकार हो सकता है, जिससे जीवन के लिए खतरा बढ़ सकता है