डेस्क:अमेरिका में इस वीकेंड आए विनाशकारी तूफान ने भारी तबाही मचाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज हवाओं, भीषण बवंडर (टॉरनेडो) और आग की चपेट में आकर अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मिसौरी, टेक्सास, अरकंसास, अलबामा और लुइसियाना में हुआ है. शुक्रवार से शुरू हुए इस भीषण मौसम में अब तक 81 टॉरनेडो आ चुके हैं. मिसौरी में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं टेक्सास में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
अरकंसास में भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ, जहां EF4 श्रेणी का टॉरनेडो देखा गया, जिसकी रफ्तार 260 से 320 किमी प्रति घंटे तक रही