अन्य

स्वाति ब्यादगी की हत्या मामले में बसवराज बोम्मई ने पीड़िता के घर जाकर संवेदना व्यक्त की

डेस्क:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि स्वाति ब्यादगी की हत्या मामले में ‘‘चूक’’ हुई हैं और केवल गहन जांच से ही सच्चाई सामने आएगी. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री स्वाति के मसूर गांव स्थित आवास पर गए और उनके परिजनों को सांत्वना दी. रानीबेन्नूर में नर्स के रूप में काम करने वाली स्वाति तीन मार्च को लापता हो गई थी. बाद में उसका शव बरामद हुआ और उसके परिजनों ने अवशेषों की पहचान की. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच की और उसके प्रेमी नयाज को गिरफ्तार कर लिया.

बोम्मई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस घटना को एक ‘‘सामाजिक बुराई’’ करार दिया और कहा, ‘‘युवतियों को विभिन्न तरह के लालच देकर गुमराह किया जा रहा है और फंसाया जा रहा है और बाद में उन्हें छोड़ दिया जा रहा है.’’ बोम्मई ने कहा कि पुलिस ने हालांकि तीन दिन बाद शव मिलने का दावा किया था, लेकिन उन्होंने अपनी जांच तभी तेज की जब स्वाति की मां ने उन्हें एक फोन नंबर दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *