डेस्क:मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है, जहां गुस्साई आदिवासियों की भीड़ ने ASI रामचरण गौतम की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, तहसीलदार पानिका और अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना गड़रा गांव की है, जहां अशोक आदिवासी की मौत को लेकर पहले से तनाव था. होली के दिन गांववालों ने सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो भीड़ ने हमला कर दिया.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से कड़ी कार्रवाई की मांग की है