मुंगेर : एएसआई संतोष सिंह की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. आरोपी रणवीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस जवान की रायफल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, बाद में पुलिस को उसपर गोली चलानी पड़ी. आरोपी के पैर में गोली लगी है. बता दें कि पुलिस टीम जब मुख्य आरोपी को पकड़ने जा रही थी, तभी थाना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एसएचओ समेत चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद गुड्डू यादव ने सिपाही का हथियार छीन लिया, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई.
जानकारी के अनुसार, एएसआई संतोष कुमार दो पक्षों का विवाद सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा पहुंचे थे. इसी दौरान विवाद बढ़ा और संतोष कुमार के सिर पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी दारोगा को पटना रेफर किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.