डेस्क:दिल्ली के ओखला फेज-1 स्थित एक गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत 24 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं.
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के मुताबिक, आग की जानकारी दोपहर 2:48 बजे मिली, जब बालाजी धर्म कांटा के पास आग की लपटें उठती देखी गईं. दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी के कई टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया, जिससे यह पास की इमारतों तक फैलने से बच गई.