अखिल भारतीय मिथिला संघ दरभंगा परिवार द्वारा एमआरएम कॉलेज रोड स्थित सुदामा इंटरप्राइजेज मे होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
दरभंगा (नासिर हुसैन)। अखिल भारतीय मिथिला संघ दरभंगा परिवार की ओर से एमआरएम कॉलेज रोड स्थित सुदामा इंटरप्राइजेज मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली पर्व में सभी लोग एक दूसरे को गुलाल रंग लगाकर एवं मीठे पकवान खिलाकर भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया। इस पर्व में सारे गिले शिकवे मिटाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाते हैं। संघ के उपाध्यक्ष रामनाथ पंजियार ने कहा इस पर्व को मनाने के पीछे बहुत सारी धारणाएं हैं। हम सभी लोगों को मिलकर इस पर्व को स्वादपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में खुशियों के साथ मनाया जाना चाहिए। इस होली मिलन समारोह के अवसर पर प्रवक्ता, रौशन कुमार झा की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया। दीपक झा, बलजीत झा, शरद कुमार सिंह, कांति सिंह, जय किशून रावत,मंटू मिश्रा, टुनटुन झा, भरत शर्मा, उमेश कुमार, हुसैन मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।