स्थानीय

दरभंगा : ब्लॉक स्तर पर ‘संविधान रक्षक’ तैयार करेगी कांग्रेस

दरभंगा (नासिर हुसैन)। पटना स्थित सदाकत आश्रम में आयोजित बैठक में के राजू एआईसीसी एससी-एसटी-माइनोरिटी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर, राजेश लिलोटिया एआईसीसी एसटी-एससी नेशनल प्रेसिडेंट, मदन मोहन झा, उमेर खान, शरवार जहां, नाजिया हसन उपमहापौर, प्रतिमा कुमारी एमएलए, सरफराज अनवर दरभंगा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित अन्य ने नवादा में हुई घटना पर राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखीं। इस दौरान बिहार में जातिगत जनगणना के आधार पर हिस्सेदारी और भागीदारी पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में उपमहापौर नाजिया हसन ने कहा कि बिहार में लीडरशिप डेवलपमेंट मैनेजमेंट पर बात होनी चाहिए। ब्लॉक स्तर पर संविधान रक्षक को तैयार करना होगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए के राजू ने 100 दिन का लक्ष्य रखा। उमेर खान, बिहार अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए 9 सदस्यीय टीम का चयन करते हुए नाजिया हसन उपमहापौर दरभंगा, सरफराज अनवर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष दरभंगा को अपनी टीम बनाने का आग्रह किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *