डेस्क : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे प्रयागराज के जार्ज टाउन स्थित अपने आवास पर उनका निधन हुआ.
जस्टिस गिरिधर मालवीय का स्वास्थ्य लंबे समय से बिगड़ा हुआ था, लेकिन वह बीएचयू के दीक्षांत समारोह में ह्वीलचेयर पर उपस्थित हुए थे. उनका जीवन भारतीय शिक्षा व्यवस्था और समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान से भरा हुआ था.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में, जस्टिस गिरिधर मालवीय ने वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
उनके निधन की खबर से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एक-दूसरे से पुष्टि करने के बाद शोक संतप्त हो गए. बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और प्रयागराज जाने के लिए रवाना हो गए.