दरभंगा (निशांत झा) : जनऔषधि केंद्र से बिक्री होनेवाली दवाइयां समाज के कमजोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। समाज के बहुसंख्यक वर्ग के बीच स्वास्थ्य सेवा को सस्ता तथा सर्वसुलभ बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस सोच के साथ जनऔषधि केंद्र की शुरुआत की थी, आज उससे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि हम जनऔषधि केंद्र से होनेवाले फायदे के बारे में लोगों को बताए कि इस केंद्र से बिकने वाली दवाइयां बाजार की दवाइयों से गुणवत्ता के मामले में कहीं बेहतर साबित हो रही हैं। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने जनऔषधि दिवस के अवसर पर दरभंगा स्थित डब्ल्यूआईटी के बगल में स्थित जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण करने के बाद उपरोक्त बातें कही।
सांसद डॉ. ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के नगर विधानसभा क्षेत्र के डब्ल्यूआईटी के बगल में चल रहे जनऔषधि केंद्र पहुंचकर व्यवस्थापक से दवा के भंडारण, उपलब्धता, कीमत, प्रत्येक दिन होनेवाली बिक्री आदि की जानकारी लेकर उपस्थित लोगों के बीच इसकी चर्चा करते हुए कहा कि 2047 प्रकार की दवाइयां तथा 300 से अधिक सर्जिकल सामानों का एक जगह उपलब्ध होना स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रकार की क्रांति है। सांसद डॉ. ठाकुर ने जनऔषधि केंद्र के संबंध में पीएम मोदी तथा केंद्र की एनडीए सरकार की सोच की जमकर सराहना करते हुए कहा कि 28 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय स्तर पर 15 हजार जनऔषधि केंद्र चल रहे हैं, इसे 2027 तक 25 हजार के लक्ष्य तक ले जाने के लिए केंद्र सरकार अनवरत लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। सांसद डॉ. ठाकुर ने जनऔषधि केंद्र की दवाइयों को हर दृष्टि से गुणवत्तापूर्ण बताते हुए कहा कि इस प्रकार के केंद्र से बिकने वाली दवाइयां एनबीएल की प्रयोगशाला से परीक्षण कर लाई जाती हैं, जबकि पीएमबीई के आयुष प्रोडक्ट्स जैसे त्रिफला, शिलाजीत, अश्वगंधा, च्यवनप्राश जैसे उत्पाद एफएसएसआई से मान्यता मिलने के बाद लाए जाते हैं।
सांसद डॉ. ठाकुर ने जनऔषधि केंद्र के प्रचार-प्रसार तथा इसका व्यवसाय करने वाले उद्यमियों के लिए केंद्र सरकार की प्रोत्साहन नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनऔषधि केंद्र के संचालकों को 20 हजार रुपए तक की बिक्री पर बीस प्रतिशत की राशि मिलती है, जबकि महिला उद्यमी, विकलांग, सेवानिवृत सैनिक, अनुसूचित जाति को दुकान आवंटन में प्राथमिकता दी जाती है। सांसद डॉ. ठाकुर ने वहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बुद्धिजीवियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक सात मार्च को जनऔषधि दिवस मनाया जाता है, हम सभी इस बात के लिए संकल्पित हों कि जनऔषधि केंद्र को सार्वभौमिक बनाने के लिए इसके संबंध में जागरूकता के लिए पहल करेंगे।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डीओ नवीन कुमार, फार्मासिस्ट सुरजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार मिश्र, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, दरभंगा भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विनय पासवान, भाजपा नेता सह दिशा कमिटी के सदस्य उदयशंकर चौधरी, सोनी पूर्वे, बबलू पंजियार, श्रवण चौधरी, कन्हैया पासवान, मनीष खटीक, पिंटू महासेठ, अश्विनी साह, प्रेम कुमार, रिंकू, मनीष झा, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा एवं पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे।