डेस्क:छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 53 पर ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.
यह हादसा थाना क्षेत्र में उमरिया के मयूर कॉलेज के पास हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को क्रेन की मदद से कार से बाहर निकाला. इसके पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शवों के क्षत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है