दरभंगा : घटना के 24 घंटे के अंदर चोरी के ट्रक को बरामद करते हुए पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ट्रक के अलावा ‘मास्टर की’ व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लुटेरे की पहचान मोतीहारी जिला के डुमरियाघाट थाना अंतर्गत रामपुर निवासी भूषण कुमार के रूप में हुई है. रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि 15 नवंबर की रात्रि में बिशनपुर थाना अन्तर्गत उखड़ा हाट के पास से एक ट्रक बदमाश ले उड़े थे. इस संबंध में ट्रक के चालक मधुबनी जिला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के उखड़ा निवासी अमरजीत पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड का त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए सूचना संकलन के आधार पर तकनीकी शाखा के सहयोग से ट्रक को मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत बखरी से बरामद किया गया. घटना में संलिप्त एवं चोरी कर ट्रक को चला कर ले जाने वाले बदमाश भूषण को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.